दन्तेवाड़ा : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दन्तेवाड़ा : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला वासियों को दी बधाई जिला स्तरीय सम्मान समारोह का किया गया आयोजन दन्तेवाड़ा, 09 अगस्त 2020 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने पूरे आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाकों के विकास का सरकार का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण स्वालंबन योजना के हितग्राहियों को दिया गया चेक। हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र बाँटे गए। साथ ही मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 12वी और 10वी की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिले से दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी, जिला वनमण्डलाधिकारी श्री संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना कर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अवधेश गौतम, एसी ट्राइबल श्री आशीष बैनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, और अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी 28 जिलो को जोड़ा गया था।

Created On :   10 Aug 2020 1:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story