दंतेवाड़ा : बच्चों को सुरक्षित रखने सभी विभाग आये आगे-प्रभा दुबे,अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग
डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध होने वाले अतिक्रमण से निपटने के लिए एक रणनीति बनाकर मुहिम चलाई जाने हेतु राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे दन्तेवाड़ा के प्रवास पर पहुंची। अध्यक्ष श्रीमती दुबे ने समीक्षा बैठक की और कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन व निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध हो रही घटनाओं की संख्या बढ़ रही है जो चिंताजनक है ।इस हेतु समेकित बाल संरक्षण इकाई,बाल कल्याण समिति ,पुलिस प्रशासन,चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला एवम बाल विकास विभाग को बेहतर कार्ययोजना बनानी होगी। इसी के साथ बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कृत कार्यवाही को प्रमुखता से प्रचारित करने को भी निर्देशित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी उपस्थित रहेगा और हर प्रकार से सहायता करेगा। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरणों में कृत कार्यवाही और राहत, चिकित्सकीय सहायता व मुआवजा राशि देने तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा भी की। साथ ही उन्होंने शासकीय बाल सम्प्रेषण गृह, दत्तक ग्रहण एजेंसी और टू मारोस फाउंडेशन का निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और बच्चों के सर्वोत्तम हित में कार्य करने निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्य्क्ष बाल कल्याण समिति श्री छत्र कुमार साहू, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती बबिता पांडे, विशेष पुलिस इकाई से श्री लीला राम गंगबेर, चाइल्ड लाइन के कर्मचारी सहित बाल संरक्षण से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री रवि शंकर सनाढ्य सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   7 Dec 2020 2:07 PM IST