- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- हरदा: ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान- 15...
हरदा: ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान- 15 अगस्त से प्रारंभ होगा गणमान्य नागरिक कोरोना से बचाव के लिए अपील जारी करेंगे
डिजिटल डेस्क, हरदा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान की मुख्य थीम ‘‘सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय" है। सहयोग से सुरक्षा अभियान में शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे। यह अभियान सभी वर्गो के सहयोग से संचालित होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य जन जागरुकता के माध्यम से आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव लाना है। अभियान में लोगों के बीच जागरुकता लाई जायेगी जिससे वे कोरोना संक्रमण की समस्या के साथ ही जीवन जीने की आदत डाल सकें। स्वास्थ्य विभाग का यह भी प्रयास रहेगा कि नागरिक सुरक्षित व्यवहारों को अपनाएं। समुदायों को प्रोत्साहित करें जिससे वे बचाव के उपायों को जीवन शैली का अंग बना लें। स्वास्थ्य का संक्रमण से बचाव व्यवहार का हिस्सा बने इसके लिए इस प्रचार-प्रसार की निरंतरता बनाए रखने का लक्ष्य है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत सरल और स्पष्ट संदेशों के माध्यम से लोगों की आदतों में बदलाव के प्रयास किये जायेंगे। कई बार गलत और भ्रामक जानकारियों से आमजन भ्रमित होते हैं, इनका प्रतिवाद कर सही स्थिति बताने का कार्य भी विभिन्न माध्यमों से लगातार किया जायेगा जिससे लोगों को वास्तविक जानकारी मिल सके। अभियान की गतिविधियों के लिये समयबद्ध कार्यक्रम भी तय किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर सर्व संबंधितों को निर्देशित किया है कि 15 अगस्त 2020 को उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से शपथ का वाचन कराया जाए। शपथ वाचन जिला स्तर से ग्राम स्तर तक सभी स्तर पर 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से करवाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शपथ ग्रहण में जोड़ा जाए। जारी की गई अपील पर विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अधिक से अधिक जनसामान्य के हस्ताक्षर हो ताकि अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होने निर्देशित किया है कि अभियान के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सभी विभाग एक-एक नोडल अधिकारी नामांकित करें। विभाग द्वारा दिये जा रहे विभागीय प्रशिक्षणों एवं विभागीय बैठकों में अभियान से संबंधित जानकारी सभी विभागीय प्रतिभागियों को दी जाए एवं निर्देशित किया जाए कि उनके माध्यम से मैदानी अमले तक जानकारी पहुंचाई जाए। मैदानी अमला ग्राम स्तर पर आयोजित बैठकों, सम्पर्क एवं गृह भेंट के दौरान यह जानकारी अधिक से अधिक जनसामान्य तक पहंचाकर आवश्यक सावधानियों को रखने हेतु प्रेरित करेंगे। विभागीय सोशल मीडिया ग्रुप, फेसबुक, ट्वीटर एवं विभागीय वेबसाईट पर भी जानकारी अपलोड की जाए। विभाग द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों में कोविड-19 संबंधी जानकारी का समावेश किया जाए। विभागीय प्रचार-प्रसार गतिविधियों में कोरोना नियंत्रण संबंधी महत्वपूर्ण संदेशों को सम्मिलित करें। मेपआईटी द्वारा बनाये गये सार्थक लाइट एप पर रजिस्टर करें। सार्थक लाईट एप पर कोविड-19 संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध होगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने अनलाक पश्चात विशेष सावधानियॉं एवं आमजन के व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए सहयोग से सुरक्षा अभियान में सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
Created On :   14 Aug 2020 4:15 PM IST