- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- हरदा: पुलिस लाईन में बनाया...
हरदा: पुलिस लाईन में बनाया कंटेन्मेंट एरिया
डिजिटल डेस्क, हरदा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ों के पाए जाने पर पुलिस लाईन (छोटी हरदा) में कंटेन्मेंट एरिया बनाया है। पुलिस लाईन (छोटी हरदा) तहसील व जिला हरदा के 900 वर्ग मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र छोटी हरदा (उत्तर), छोटी हरदा आबादी क्षेत्र (दक्षिण दिशा), छोटी हरदा कृषि क्षेत्र (पूर्व दिशा) एवं छोटी हरदा आबादी क्षेत्र (हरदा-हंडिया रोड़) को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये श्री हरिसिंह चौधरी एसडीएम हरदा को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार हरदा श्री महेन्द्रसिंह चौहान को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। सीएमओ हरदा श्री ज्ञानेन्द्रसिंह यादव को नगर पालिका अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पँचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।
Created On :   23 July 2020 6:39 PM IST