- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- महिला सरपंच के परिवार को जिंदा...
महिला सरपंच के परिवार को जिंदा जलाने की साजिश, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सहित दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,कटनी। पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाएं तो कई सामने आ चुकी हैं, बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदुरसी में गैस सिलेंडर में आग लगाकर नवनिर्वाचित सरपंच का घर फूंकने और पूरे परिवार को जिंदा जलाने की साजिश गई। यह तो सौभाग्य था कि सिलेंडर बस्र्ट नहीं हुआ और सरपंच के परिवार की जान बच गई। इस मामले में सरपंच के पति लक्ष्मीप्रसाद पटेल की शिकायत पर पुलिस ने 436 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी रिंकू पटेल पिता अशोक पटेल (22) को गिरफ्तार किया है।
रिंकू के बयान के आधार पर सरपंच का चुनाव हारने वाल अनार सिंह पिता शंकर सिंह को भी आरोपी बनाया है। अनार सिंह भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष बताया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया। आरोपी ने किया साजिश का खुलासा बहोरीबंद थाना प्रभारी अर्चना जाट ने बताया कि ग्राम सिंदुरसी के सेल्समैन लक्ष्मीप्रसाद पटेल ने शिकायत में बताया कि 27-28 अगस्त की दरम्यानी रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर की किचन की खिडक़ी से गैस सिलेंडर का रेग्युलेटर खोलकर कपड़े में मिट्टी तेल डालकर सिलेंडर को ब्लास्ट कर पूरे परिवार जिंदा जलाने की साजिश की गई।
पुलिस के अनुसार सिंदुरसी निवासी रिंकू पटेल ने पूंछतांछ में बताया की गांव के ही अनार सिंह के कहने पर उक्त घटना को अंजाम दिया। अनार सिंह खर्च के लिए पैसा देता था। रिंकू के बयान पर पुलिस ने अनार सिंह को भी आरोपी बनाया है।
कार में भी लगाई थी आग
सरपंच चुनाव के समय लक्ष्मी पटेल की घर में रखी कार में आग लगाई गई थी, उस समय कोई सुराग नहीं मिला था। सेल्समैन लक्ष्मी पटेल की पत्नी सुलोचना पटेल सरपंच निर्वाचित हुई वहीं आरोपी अनार सिंह पटेल ने भी सरपंच का चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गया। आरोपियों को पकडऩे में उप निरीक्षक दयाल सिंह, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षण
Created On :   1 Sept 2022 6:37 PM IST