- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अलीराजपुर
- /
- कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने...
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आईसीडीएस अमले की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। जिले में कुपोषण मुक्ति हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्य के लिए मैदानी स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जाकर व्यापक रूप से कार्य किया जाए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त अधिकारीगण को निर्देश दिए कि नियमित रूप से फील्ड भ्रमण किया जाकर विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष प्रयास किये जाए। गर्भवती महिलाओं की जानकारी, स्वास्थ्य जांच और उनके संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होम डिलीवरी किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं होगी। समय रहते गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु शासकीय डिलीवरी पाइंट अथवा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराए ताकि जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जा सके। कुपोषण मुक्ति हेतु प्रत्येक आंगनवाडी के माध्यम से दर्ज बच्चों, गर्भवती तथा धात्री माताओं को प्रदान किये जाने वाले पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में विभाग के कार्यों की सेक्टरवार समीक्षा की गई तथा विभागीय योजना में प्रगति संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लंबित भुगतान प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। लाडली लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को समय सीमा में योजना के समस्त लाभों से लाभान्वित कराए जाने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिरण योजना के तहत पीडित महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदान करने के कार्य को प्राथमिकता से किये जाने संबंधित निर्देश दिए। जिले में बाल विवाह रोकने हेतु व्यापक रूप से जागरूकता अभियान प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में डीपीओ आईसीडीएस श्री रतनसिंह गुंडिया, समस्त सीडीपीओ एवं सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।
Created On :   23 Dec 2020 2:28 PM IST