कलेक्टर श्री शुक्ला ने की मतदाताओं से हाटपीपल्या उप निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान की अपील

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्टर श्री शुक्ला ने की मतदाताओं से हाटपीपल्या उप निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान की अपील

डिजिटल डेस्क, देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 03 नवम्बर 2020 को मतदान केन्द्र पहुंचकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से कहा है, कि 03 नवम्बर को “सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो”। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने सभी मतदाताओं से मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले से कोविड-19 खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुगम, आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अत: आप सभी मतदान करने जरूर जाये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि हाटपीपल्या विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, ट्रायसिकल, सेनेटाईजर, पानी की व्यवस्था, थर्मल स्क्रीनिंग की उपलब्धता रहेगी। मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं को हाथों में पहनने के दस्ताने, सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए पर्याप्त दूरी पर खड़े रहने के लिए स्थान की उपलब्धता रहेगी। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन रहेगी।

Created On :   21 Oct 2020 3:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story