अनलॉक 4.0 के सम्बन्ध में कलेक्टर की बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अनलॉक 4.0 के सम्बन्ध में कलेक्टर की बैठक

डिजिटल डेस्क, हरदा। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कोविड-19 अनलॉक के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में दिनांक 6 सितंबर 2020 को इस संबंध में बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप यादव ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री नागवंशी एवं सिविल सर्जन श्री रघुवंशी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि अनलॉक 4.0 के दिशा निर्देशों के तहत व्यापारिक गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन खुलने और जीवन सामान्य होने के साथ-साथ कोविड का प्रसार संभावित है । इससे बचाव के लिए बैठक के दौरान पॉजीटिव और संभावित रोगी केन्द्रित रणनीति बनाई गई । इसके अंतर्गत शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि आम जनता को गांव से हरदा ना आते हुए गांव में ही कोविड की जांच संभव हो सके । ग्रामीण स्तर पर पटवारी, ग्रामीण रोजगार सहायक, सचिव एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया जाएगा कि वह इस दिशा में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें।

Created On :   7 Sept 2020 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story