कलेक्टर ने नगर निगम के शिविर का किया निरीक्षण,पटवारी की जांच के निर्देश, सचिव-जीआरएस को नोटिस

Collector inspected the camp of the Municipal Corporation, instructed to investigate the Patwari
कलेक्टर ने नगर निगम के शिविर का किया निरीक्षण,पटवारी की जांच के निर्देश, सचिव-जीआरएस को नोटिस
हर सुबह सीएम की क्लास, अलर्ट मोड पर आए अफसर कलेक्टर ने नगर निगम के शिविर का किया निरीक्षण,पटवारी की जांच के निर्देश, सचिव-जीआरएस को नोटिस

डिजिटल डेस्क,कटनी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हर दिन सुबह किसी न किसी जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर योजनाओं पर फीडबैक ले रहे हैं। सुबह-सुबह मुख्यमंत्री की क्लास का असर यह हुआ कि कटनी जिले में भी अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविरों का जायजा लेने कलेक्टर से लेकर तहसीलदार तक दौरे कर रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 हेतु तिलक कॉलेज परिसर एवं वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 हेतु माध्यमिक शाला  भवन छपरवाह में आयोजित शिविरों का जायजा लिया।

इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की मैदानी हकीकत का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर विकासण्ड ढीमरखेड़ा के ग्रामों का औचक भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीशचंद्र गोमे, एसडीएम नदीमा शीरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने प्राथमिक शाला टोला में टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई का जायजा लिया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों की सूची मुहैया नहीं करा पाने पर  टोला के पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिपं सीईओ को दिए।

वहीं कलेक्टर  से ग्रामीणों ने बरेली बार एवं टोला हल्का में पूर्व में पदस्थ रहे पटवारी की लापरवाह कार्यप्रणाली की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम  को ग्रामीणों द्वारा पटवारी के संबंध में की जा रही शिकायतों की तीन दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने टोला में जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कलेक्टर ने कॉलेज में अधोसंरचनात्मक विकास व शैक्षणिक गतिविधियों पर प्राध्यापकों से चर्चा की। उन्होने बरेलीबार में आंगनबाड़ी केन्द्र में पंहुचकर स्वस्थ बाल स्पर्धा के विजेता बच्चों और उनके माता पिता को पुरस्कृत किया।

 

Created On :   27 Sept 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story