डिंडोरी: कलेक्टर ने पिपरिया में आंगनबाडी केन्द्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने सेल्समेन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डिंडोरी: कलेक्टर ने पिपरिया में आंगनबाडी केन्द्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने सेल्समेन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को आंगनबाडी केन्द्र पिपरिया जनपद पंचायत मेहंदवानी का निरीक्षण किया और आंगनबाडी केन्द्र में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कुपोशित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार करने को कहा। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार देने और स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण एवं वजन कराने को कहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि गर्भवती एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उनको नियमित रूप से पोषण आहार और दवाईयां दी जाती है। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र में किचन गार्डन का निरीक्षण किया और गार्डन का विस्तार करने को कहा। कलेक्टर ने सेक्टर सुपर वाईजर द्वारा कुपोषित बच्चों की मॉनीटरिंग की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं देने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने और दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्राम पिपरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पांच किलो अतिरिक्त दिया जाने वाला खाद्यान्न उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से खाद्यान्न दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने सहायक आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए और कोरोना काल का खाद्यान्न सभी उपभोक्ताओं को वितरित किया जाए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण का निर्धारित दिन निश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने में परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, उप संचालक कृषि श्री पी.डी. सराठे, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीआईयू सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Created On :   31 Oct 2020 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story