- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, झांकियों...
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, झांकियों का हुआ प्रदर्शन
डिजिटल डेस्त कटनी गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह पुलिस लाईन झिंझरी में आयोजित होगा। मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। परेड की सलामी एवं मध्यप्रदेश गान के साथ अन्य कार्यक्रम होंगे। प्रात: 9.05 बजे परेड का निरीक्षण,9.15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.40 बजे मार्चपास्ट व कमाण्डरों से परिचय, 10.15 बजे से झांकियों का प्रदर्शन और 10.20 बजे से पुरुस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
मार्ग डायवर्ट
समारोह को लेकर यातायात विभाग ने शहर के अंदर सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए मार्ग डायवर्ट किया है। थाना प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि माधवनगर गेट से पीरबाबा बायपास रोड मार्ग को बिलहरी मोड़ से शारदा फैक्ट्री रोड, गुलबारा ओवरब्रिज के ऊपर होते हुए जबलपुर बायपास की ओरडायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी रोड से विश्राम बाबा गेट, माधवनगर गेट मार्ग को सत्संग भवन रोड झिंझरी के बाजू से होते हुए सीधे बायपास हाइवेए गुलवारा ब्रिज के नीचे से होते हुए शारदाफैक्ट्री रोड से बिलहरी मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है।
सरकारी दफ्तर रोशन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट सहित अन्य दफ्तरों को रोशन किया गया है। शाम होते-होते सभी दफ्तरों को झालरों से सजा दिया गया। ब्लाक मुख्यालय के दफ्तर भी इस दौरान चकाचक दिखाई दिए। सभी विभागों ने इस पर्व को लेकर तैयारी कर रखी है। जनपदों से लेकर पंचायतों भवनों में विशेष साज-सज्जा की गई है।
Created On :   27 Jan 2022 11:59 AM IST