तहसील डिंडौरी में 87 ग्रामों का आबादी सर्वे के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित अंतिम तिथि 03 जनवरी 2021

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
तहसील डिंडौरी में 87 ग्रामों का आबादी सर्वे के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित अंतिम तिथि 03 जनवरी 2021

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। तहसीलदार डिंडौरी ने बताया कि तहसील डिंडौरी के अंतर्गत आबादी सर्वे के संबंध में किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति है तो वह 03 जनवरी 2021 तक या इसके पूर्व न्यायालीन समय में स्वयं अथवा अभिकर्ता के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। आबादी सर्वे हेतु 87 ग्रामों के नाम जारी किये गए हैं। जिसमें ग्राम मोर्चा माल, मोर्चा रैयत, मुडकी माल, केवलारा रैयत, पिपरिया खुर्द, सिहरी रैयत, लखनपुरा माल, नागदवन माल, नागदवन रैयत, दूधी मझौली रैयत, रैली रैयत, रैली माल, भरद्वारा रैयत, अमनी पिपरिया माल, पाकर बघर्रा माल, बर्धरा रैयत, पाकर रैयत, सजहरी रैयत, मक्के रैयत, जमगांव माल, सहजपुरी रैयत, चिचरिंगपुर रैयत, लोंदाझिर माल, छिवली माल, अमनी पिपरिया रैयत, छिवली रैयत, लुगदरा माल, लुगदरा रैयत, बटौंधा माल, ग्वारा रैयत, चंद्रोल रैयत, मोहनझिर माल, सरई रैयत, मोहगांव रैयत, सारंगपुर पडरिया रैयत, दुहनिया रैयत, खुरपार रैयत, छांटा, किंवटी, कुकर्रामठ, खुडिया माल, मुकुटपुर, मानपुर, माधोपुर, बहेरा, राम्हेपुर, रहंगी, कंचनपुर, तितराही, जाताडोंगरी रैयत, मोहदा, पडरिया, टिकरिया, सरई माल, किकरझर, अंगवार, सुन्दरपुर, प्रेमपुर माल, भाजीटोला माल, भाजी टोला रैयत, औढरा माल, बीजापुरी रैयत, अतरिया रैयत, गोरखपुर माल, भालूपुहा रैयत, मानिकपुर, लदवानी, सरई माल, पाटनमाल, चांदरानी माल, कुरैली रैयत, नेवसा माल, खम्हरिया, बरगी माल, माडागौर माल, माडागौर रैयत, बीलनपुर, दुधैरा, जाताडोंगरी माल, चटुवा, सिमरिया, सहरी, मडियारास, कचनारी, बरगा, बिलासर, संजारी शामिल है।

Created On :   28 Dec 2020 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story