- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कोरोना अलर्ट के बीच चीन के इंजीनियर...
कोरोना अलर्ट के बीच चीन के इंजीनियर कैमोर पहुंचे
डिजिटल डेस्क,कटनी। कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार से एडवाइजरी जारी हो चुकी है। चेहरे पर मास्क, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर का दौर फिर लौटने वाला है। इसी बीच बीते दिनों जिले के कैमोर के अमेहटा प्लांट में दो चीनी नागरिकों की आमद दर्ज की गई। ये चीनी नागरिक चीन की एक कंपनी के इंजीनियरों हैं जो कैमोर के अमेहटा प्रोजेट में कंपनी से आये पार्ट लगाने पहुंचे हैं। बताया गया कि अमेहटा प्लांट के कीलन के लिए हाल ही में चीन में निर्मित गेयर बॉस, बैरिंग, रोलर आदि पाट्र्स आये हैं। इन पाट्र्स को कीलन में लगाने के लिए चीनी कंपनी ने अपने इंजीनियर कैमोर भेजे है। इनके साथ एक दुभाषिया भी है योंकि चीनी इंजीनियर चाइनीज भाषा के अलावा अन्य कोई भाषा नहीं जानते।
चीनी से कैमोर पहुंचे इंजीनियरों को तिलक चौकस्थित एक निजी बारातघर कम होटल में ठहराया गया है। जहां से इन्हें विशेष वाहन से अमेहटा प्लांट पहुंचाया जाता है। देर शाम उसी वाहन से ये बारातघर लौट आते है। बताया गया कि प्रोजेट के काम के लिए अभी कुछ और इंजीनियर चीन से कैमोर आने वाले हैं। कैमोर थाना प्रभारी सुदेश सुमन ने चीनी इंजीनियरों के आने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोराना एडवाइजरी के पूर्व ही यहां पहुंचे थे। जिसकी प्लांट प्रबंधक की ओर से सूचना दी गई थी। गौरतलब है कि कैमोर के अमेहटा में अडानी समूह एसीसी सीमेंट का नया सीमेंट प्लांट निर्माणाधीन है। पिछले दिनों कैमोर और अमेहटा प्लांट के दौरे पर आए एसीसी के एमडी करण अडानी ने फरवरी तक हर हाल में कीलन लाइटअप कर लिंकर डिस्पेचिंग के निर्देश प्रोजेट से जुड़े अधिकारियों को दिए थे। एमडी के दौरे के बाद अमेहटा प्रोजेट का काम तेज कर दिया गया है।
Created On :   24 Dec 2022 1:01 PM IST