- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- मुख्यमंत्री ने मंच से की अनेक...
मुख्यमंत्री ने मंच से की अनेक घोषणाएं , दोषी कर्मचारियों को स्थल पर ही निलंबित किया
डिजिटल डेस्क सिंगरौली । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय जगन्नाथ स्मृति महाविद्यालय परिसर पहुंचे, पूजा कर किया महाविद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमत्री ने कहा कि चितरंगी में कॉलेज की मांग पूर्व मंत्री जगन्नाथ ने की थी। चितरंगी की पहचान जगन्नाथ सिंह ने बनाई थी इस कालेज में केवल बीए ही नहीं बल्कि बीएससी और बीकाम की कक्षाएं भी लगेंगी । मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि फसलों की सिंचाई के लिए जल समिति बनेगी । स्थानीय लोगों की इस समिति को इस दिशा में होने वाले कार्यों की देखरेख करना होगा ताकि घटिया काम ना हो । आपने चुटकी लेते हुए कहा कि वहां पैसा नही था तो कमलनाथ को छोड़ मामा की पार्टी में आगये तो मंत्री है और विकास कर रहे है । उन्होंने कहा कि जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं हैं उन्हें मुख्यमंत्री भु अधिकार योजना में नई जमीन दी जाएगी । मुख्यमंत्री ने बैगा आदिवासी को जमीन देने के लिए मंच से ही डीएफओ को निर्देश दिए । मुख्यमंत्री को एक शिकायत सौपी गई जिसमें आरोप था कि पंचायत ब्लाक के बाबू ने पाँच हजार रिश्वत ली है इस पर सीएम ने बाबू को तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश दिए ।
Created On :   4 Oct 2021 5:42 PM IST