बसमत में सांप्रदायिक तनाव भड़काने को लेकर 11 के खिलाफ मामला दर्ज

Case registered against 11 for inciting communal tension in Basmat
बसमत में सांप्रदायिक तनाव भड़काने को लेकर 11 के खिलाफ मामला दर्ज
हिंगोली बसमत में सांप्रदायिक तनाव भड़काने को लेकर 11 के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले के बसमत शहर में दो गुटों विवाद के दौरान तलवार लेकर हमला करने वाले 11 आरोपियों पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप में ऐट्रासिटी के तहत अपराध दर्ज किया गया। बसमत शहर के मुस्कान हॉल के पीछे रहने वाले ज्योती सटवाजी कदम ने पुलिस थाने में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार आरोपी फिरोज, आसेफ, सोनू, सरफराज, सोहेल, यास्मीन, फातेमा, शब्बु, मेहरीन, नसरीन, चाऊस ने मिलकर शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया था। 

आरोपी 6 मई की शाम 6 बजे शिकायतकर्ता के घर के सामने तलवार, लाठी लेकर जमा हो गए थे। जातीसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था।तलवार से शिकायतकर्ता पर वार कर उसे जख्मी कर दिया और शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को भी पीटा गया। घर के दरवाजे, खिड़कियां तोड़ी गई। कहा गया कि थाने में शिकायत दी तो जान से मार देंगे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस थाने में धारा ३२४,१४३,१४७,१४८,१४९,३२३,४२७,५०४,५०६ सहित आर्म्स एक्ट की धारा ४/२५ और अनुसुचित जाती जनजाती अत्याचार प्रतिबंध कानून की धारा ३(१)(आर)(एस),३(२)(वी-ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच हिंगोली ग्रामीण के एसडीपीओ किशोर कांबले कर रहे है।

Created On :   6 May 2022 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story