कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे सवार

Car caught fire, major accident averted, narrowly escaped
कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे सवार
कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी की घटना कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे सवार

डिजिटल डेस्क कटनी । शुक्रवार रात करीब साढ़े 7 बजे कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी में कार में आग लग गई। कार में आग लपटें देख हडक़म्प मच गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बाद में फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारूति वेन क्रमांक एमपी-04, बीसी-0959 में सवार लोग चित्रकूट से वापस लौट रहे थे। कार में जबलपुर के शहपुरा भिटौनी थाना क्षेत्र नटवारा निवासी बद्री सिंह, चालक अवधेश सिंह सहित दस लोग सवार थे। पुरैनी के समीप अचानक कार बंद हो गई। चालक ने जैसे ही दोबारा कार स्टार्ट की, अचानक आग भडक़ उठी। आग लगते ही कार में बैठे अन्य लोग पलक झपकते बाहर निकले। जबकि कुछ लोग पहले ही उतर चुके थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हो पाई और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया।   अन्य वाहन चालकों ने भी अपने वाहन दूर ही  रोक दिये। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस का अनुमान है कि उक्त कार में गैस किट लगी है और संभवत: सीएनजी गैस से चलती थी।
इनका कहना है
कुठला-चाका मार्ग में मारुति वेन में आग लगने की सूचना पर बल को भेजा। कार सवार लोग चित्रकूट से वापस अपने गांव नटवारा भिटौनी जा रहे थे। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
- विपिन सिंह, थाना प्रभारी कुठला
 

Created On :   23 Oct 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story