सहरिया बाहुल्य बस्ती कठमई में शिविर का आयोजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सहरिया बाहुल्य बस्ती कठमई में शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। सहरिया बाहुल्य ग्रामों में विशेष पोषण अभियान अंतर्गत कंवर्जेन्स शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्राम कठमई में सोमवार को कंवर्जेन्स शिविर आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस शिविर में भाग लिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री आर.एस.परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्द्रियाल, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे एवं एनजीओ के सदस्यगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर और भी आदिवासी बस्तियों में आयोजित किए जाए। कलेक्टर ने शिविर में पोषण आहार अनुदान योजना अंतर्गत पात्र 6 परिवारों को चिन्हित कर 1 हजार रूपए की राशि दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र कठमई का निरीक्षण किया और केन्द्र के चारों ओर वाउण्ड्री वॉल किए जाने के निर्देश दिए। शिविर में 56 बच्चों, 13 गर्भवती महिलाओं और 65 अन्य व्यक्तियों की चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जांच की गई। इस दौरान आदिवासी परिवारों के 17 आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाये जाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान बच्चों एवं महिलाओं को फल एवं आवश्यक खाद्यान्न का वितरण भी किया गया।

Created On :   15 Dec 2020 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story