तहसील के कई गांवों की बस सेवा बंद, आम नागरिक-किसान और छात्र परेशान

Bus service of many villages of Balapur tehsil stopped
तहसील के कई गांवों की बस सेवा बंद, आम नागरिक-किसान और छात्र परेशान
बालापुर तहसील के कई गांवों की बस सेवा बंद, आम नागरिक-किसान और छात्र परेशान

डिजिटल डेस्क, बालापुर. कोरोना संक्रमण और एसटी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ठप हुई बस सेवा फिर एक बार शुरू तो हो गई लेकिन अभी भी ग्रामीण अंचल में इस सेवा को गति नहीं मिल पा रही है। बालापुर तहसील की बात करें तो कई गांव ऐसे है जहां से बस सेवा आज भी बंद है। जिससे आम नागरिक, किसान और छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। कोरोना के कारण एसटी बस के पहिए जगह पर ही रूक गए थे। कई महिनों तक बस सेवा बंद रही। जब कोरोना संक्रमण कम हुआ तो फिर एक बार बस के पहिए दौड़ने लगे। लेकिन इस दौड़ में ग्रामीण क्षेत्र पिछे रह गया है। क्योंकि बड़े शहरों समेत बड़े गांवों की बस सेवा शुरू की गई लेकीन ऐसे कई गांव है जहां से आज भी बस नहीं है। जिस से लोगों को निजी वाहनों का सहरा लेना पड़ रहा है। अब पूरी क्षमता के साथ बस सेवा शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र भी एसटी के आय का बड़ा स्त्रोत है लेकिन इस ओर अनदेखी की जा रही है। जहां गांव वहा रस्ता और जहां रस्ता वहां एसटी बस सेवा, इस संकल्पना को ही भुला जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र का विकास यातायात की सेवा पर ज्यादा निर्भर होता है। अगर बस सेवा शुरू हो गई तो ग्राम विकास पहिया और तेज गति से चलेगा, जिस की ओर शासन और प्रशासन ने ध्यान देना जरूरी है, ऐसा ग्रामीणों का कहना है।

Created On :   27 Jun 2022 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story