बोलेरो का तांडव, एक की मौत, बाइक व कार क्षतिग्रस्त

Bullero orgy, one killed, bike and car damaged
बोलेरो का तांडव, एक की मौत, बाइक व कार क्षतिग्रस्त
कटनी बोलेरो का तांडव, एक की मौत, बाइक व कार क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क ,कटनी ।बरही नगर के भीड़ वाले एरिया कमानिया गेट के समीप अज्ञात बुलेरो चालक ने जमकर तांडव मचाया। बुलेरो वाहन की टक्कर से तीन दोपहिया वाहन एवं एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब लोगों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो सुलभ काम्प्लेक्स के सामने बैठे एक व्यक्ति को रौंदते हुए भाग गया। जिससे उक्त  व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल दाहिया () निवासी बरही के रूप में हुई। घटना के बाद उक्त वाहन को चालक खन्ना बंजारी सायडिंग होते हुए खितौली की ओर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में मप्र शासन लिखा था।  कमानिया गेट में पान दुकान के संचालक विकास ताम्रकार ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे विजयराघवगढ़ रोड की तरफ से आई तेज रफ्तार बुलेरो  बरही के चौराहे में रामलीला मंच के समीप सडक़ किनारे खड़ी  कार को ठोकर मारते हुये आगे बढ़ी। वहां  मौजूद कुछ लोगों ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन   कमानिया होता हुए नगर की मुख्य बाजार की ओर भागा। इस दौरान उसने सडक़ किनारे खड़े तीन दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद वह आगे नगर के मुख्य बड़े तालाब की ओर गया आगे चलकर सुलभ कांप्लेक्स के ठीक सामने एक व्यक्ति को रौंदते हुये आगे की ओर भागा। जिससे उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय   लोग तांडव मचाने वाले बोलेरो वाहन  का पीछा कर रहे थे लेकिन वाहन सब को चकमा देते हुए खन्ना बंजारी स्टेशन की तरफ भागा।  रास्ते में एक और  कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह तो गनीमत थी कि ठोकर साइड से लगी अन्यथा यहां भी बड़ा हादसा हो जाताद्ध  खन्ना बंजारी साइडिंग से होते हुए खितौली रोड की ओर तेजी से भाग खड़ा हुआ। वाहन कहां का है किसका है कौन चला रहा था इस बात की जानकारी नहीं मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर  हुंचकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए मृतक का शव  मुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही भेजा। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामला जांच में लिया है। इस संबंध में बरही थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज से वाहन की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी। घटना के 24 घंटे बाद भी तांडव मचाने वाले वाहन का पता नहीं चला है।

Created On :   11 Feb 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story