- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बीआरसी, एपीसी सूची जारी, तीन जगहों...
बीआरसी, एपीसी सूची जारी, तीन जगहों पर नहीं हुआ फेरबदल
डिजिटल डेस्क,कटनी। जिला प्रशासन ने बहुप्रतीक्षित बीआरसी और एपीसी का चयन करते हुए सूची जारी कर दी। तीन जगहों पर यथावत रूप से विकासखंड स्रोत समन्वयकों को रखा गया है। यह चयन मैरिट सूची के आधार पर किया गया है। बीआरसी एपीसी की परीक्षा में टॉप में रहने वाले कटनी जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी विवेक दुबे यथावत इसी जनपद शिक्षा केंद्र में बने रहेंगे। इसी तरह से बड़वारा में किसन लाल पटेल और विजयराघवगढ़ में देवेंद्र पटेल को यथावत रखा गया है। इस संबंध में यह तर्क दिया गया है कि ये तीनों उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका लगाये थे। न्यायालय के अंतिम निर्णय तक तीनों को यथावत रखा जा रहा है।
रीठी, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद में नई नियुक्ति
तीन विकासखंडों में फेरबदल हुआ है। माध्यमिक शाला खड़ौला के शिक्षक राकेश सिन्नरकर जनपद शिक्षा केंद्र रीठी के नये बीआरसी होंगे। इसी तरह से बहोरीबंद में प्रशांत मिश्रा और ढीमरखेड़ा में पे्रमकोरी सिंह की नियुक्ति की गई है। जिस तरह से राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश दिए थे उसी का पालन अधिकारी किए हुए हैं। शुरूआती दौर में जरूर इस बात के आसार दिखाई दे रहे थे कि जिस तरह से शिक्षकों के ट्रांसफर में राजनैतिक हस्ताक्षेप हावी रहा उसी तरह से बीआरसी और एपीसी की नियुक्ति में भी राजनैतिक दबाव दिखाई देगा, लेकिन जिस तरह से मैरिट और न्यायालयीन प्रकरणों को देखते हुए सूची जारी की गई है उसे देखने के बाद शिक्षक विभाग के जानकारों का कहना है कि इस बार प्रशासन किसी तरह से कोई गलती नहीं किया है। शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन ठीक तरह से किया गया है।
जिला शिक्षा केंद्र में इन्हें मिली जिम्मेदारी
जिला शिक्षा केन्द्र से पुराने सहायक परियोजना समन्वयकों की छुट्टी हो गई है। चार शिक्षकों को यहां पर एपीसी बनाया गया है। प्रतिभा गर्ग को एपीसी बालिका शिक्षा (जेंडर) की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से अजय कुमार गुप्ता को कम्युनिटी मोबिलाईजेशन की जिम्मेदारी दी गई है। ई.एण्ड.आर. एपीसी में प्रीति सिंह का चयन हुआ है। सुबरन सिंह राजपूत को अकादमिक की जिम्मेदारी दी गई है। जनशिक्षा केन्द्रों और जिला शिक्षा केन्द्र में एपीसी की नियुक्ति हो जाने से स्कूलों में और बेहतर तरीके से शैक्षणिक व्यवस्था चलेगी। एक माह से नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। जिससे स्कूलों की निगरानी का कार्य अधर में लटका हुआ था। इसके साथ जनशिक्षकों की भी नियुक्ति नए सिरे से की जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नियुक्ति संबंधी सभी कार्यवाही पंद्रह सितम्बर तक पूरी कर ली जाएगी।
Created On :   1 Sept 2022 6:51 PM IST