- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एक माह में तीन मजदूरों के नाम पर...
एक माह में तीन मजदूरों के नाम पर बोगस फर्म करोड़ों का कारोबार
डिजिटल डेस्क कटनी । ब्लैक मनी को व्हाइट करने में माहिर हवाला कारोबारी मजदूरों को निशाना बनाते हुए उनके नाम पर फर्म बनाकर व्यापार कर रहे हैं। एक माह के अंदर शहर में यह तीसरा मजदूर रहा। जिसके खाते में 2 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। इसी माह कुछ दिन पहले सीजीएसटी टीम ने भी दो फर्मों की जांच की थी। जिसमें पाया था कि एक फर्म का मालिक मजदूर रहा तो दूसरी फर्म का मालिक चाय बेचने वाला रहा। जिसकी जांच सीजीएसटी द्वारा की जा रही है। आयकर विभाग की नोटिस मिलने के बाद अमर दाहयात और उसका परिवार अनहोनी की शंका पर डरा हुआ है।
50 बोगस फर्म की भी चर्चा
पांच वर्ष पहले आयकर जबलपुर के द्वारा फॉरेस्ट ग्राऊण्ड स्थिति बैंक में 50 बोगस फर्मो की भी चर्चा फिर से शुरु हो गई है। जिसमें इंकम टैक्स की टीम ने पाया था कि इन खातों में 30 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। बेनामी खातों की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई। कई लोगों तक इसकी आंच पहुंची हुई थी।
कोयला कारोबारी की हो चुकी है मौत
इस मामले में जिस कोयला कारोबारी संतोष गर्ग को मजदूर अमर दहायत ने नौकरी लगवाने अपना पहचान पत्र दिया था, उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है। दहायत परिवार के सदस्य इस मामले में किसी तरह से बात नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि हम जैसे गरीब वर्ग के लिए कई तरह की आफत है। एक तो काम की तलाश में मजदूर वर्ग के लोग दिनभर भटकते रहते हैं। यदि काम भी मिल जाए तो समय पर मजदूरी की गारंटी नहीं रहती। अब तो हवाला कारोबारी उनके नाम से बोगस फर्म बनाते हुए नई परेशानी खड़े कर दिए हैं।
Created On :   27 Sept 2021 6:35 PM IST