- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बालापुर
- /
- सास को कुएं में धकेलने वाले दामाद...
सास को कुएं में धकेलने वाले दामाद का शव बरामद
![Body found of son-in-law who pushed mother-in-law into the well Body found of son-in-law who pushed mother-in-law into the well](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/02/body-found-of-son-in-law-who-pushed-mother-in-law-into-the-well_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, बालापुर। तहसील अंतर्गत आने वाले तथा वाड़ेगांव पुलिस चौकी की सीमा क्षेत्र में आने वाले किसान संजय ढोरे के वघाडी परिसर स्थित खेत में रखवाली के लिए 60 वर्षीय महिला मजदूर खेत में ही झोपड़ी बनाकर रह रही थी। सोमवार 7 फरवरी की रात 10 बजे के दौरान दामाद ने अपनी सास से मारपीट की तथा गुस्से की ज्यादती में आकर सास चंद्रकला डाखोरे को खेत में बने एक 80 फीट गहरे कुएं में धकेल दिया था। इस वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी दामाद विलास मारोती इंगले (35) का शव वाडेगांव खेत शिवार में संजय मानकर के खेत में पाया गया है। इस बंजर खेत में जेसीबी से काम किया जा रहा था। उसी दौरान विलास का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना खेत के मालिक ने शाम 6 बजे पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही वाड़ेगांव चौकी के उपनिरीक्षक गजानन राहाटे, अमर पवार, गणेश गावंडे, अविनाश आडे ने शव का पंचनामा किया। तथा शव को पोस्ट मार्टेम के लिए बालापुर के अस्पताल पहुंचाया। शव को देखने पर मौत कुछ दिन पूर्व होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आत्महत्या है या हत्या इसको लेकर तर्क वितर्क लगाए जा रहे हैं।
Created On :   22 Feb 2022 5:36 PM IST