गुनौर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला

Block level health fair organized in Gunaur
गुनौर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला
गुनौर गुनौर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला

डिजिटल डेस्क, गुनौर । शासन के निर्देशानुसार जिले में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयेाजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में गत दिवस गुनौर विकासखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गुनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश वर्मा द्वारा किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य पर्यवेक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा सहित क्षेत्रीय भाजपा नेता भाजपा मण्डल अध्यक्ष मलखान सिंह, मंडल अध्यक्ष सलेहा हरेंद्र त्रिपाठी, आर.एन. दहिया, संदीप पाल, पुष्पेंद्र पटेल, धीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र खंपरिया एवं धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मेले में अतिथियों का स्वागत सुपरवाईजर श्रीमती नजमा बानो और उनकी टीमों द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठ्या, डीसीएम दीपक सिंह राजपूत, विजय तिवारी द्वारा किया गया। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 23 हेल्थ काउंटर बनाए गए जहां पर जिले एवं जिले से बाहर से आए हुए योग्य डॉक्टरों ने 2636 हितग्राहियों की निशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में रक्तदान के लिए भी जिले से रक्तदान वैन भेजी गई। जिसे स्वास्थ मेला परिसर में व्यवस्थित रखा गया जहां पर डीसीएम दीपक सिंह राजपूत एवं आशा सुपरवाइजर श्रीमती नाजमा बानो के प्रयास से 11 यूनिट रक्तदान करवाया गया। विकासखंड गुनौर स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में जिला डाटा मैनेजर मनीष विश्वकर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष तिवारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रावेंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर संजय त्रिपाठी, ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर दीपेश रिछारिया, मनीष यादव सहित समस्त जिला मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ, ब्लॉक स्तरीय आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाइजर की अहम भूमिका रही।  पधारे अतिथियों जिला अधिकारियों का आभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा ने व्यक्त किया।        

Created On :   22 April 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story