- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एमआईसी में भी भाजपा का दबदबा, सौंपे...
एमआईसी में भी भाजपा का दबदबा, सौंपे विभाग, महापौर ने ली पहली बैठक
डिजिटल डेस्क, कटनी मेयर इन कांैसिल का इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया। महापौर की अनुशंसा के अनुसार एमआईसी में छह सदस्यों का मनोनयन किया गया। एमआईसी में भी भाजपा का कब्जा बरकरार है, इसमें तीन भाजपा एवं तीन निर्दलीय पार्षदों को स्थान मिला है। निर्दलीय भी भाजपा के बागी हैं। पहले कांग्रेस पार्षदों के भी एमआईसी में शामिल होने की खबरें थीं लेकिन कांग्रेसी पार्षदों को जगह नहीं मिली। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने एमआईसी सदस्यों को विभागों का प्रभार सौपा एवं मंगलवार को बैठक ली। एमआईसी में अधिकतम दस सदस्य शामिल किए जा सकते हैं लेकिन मेयर ने केवल पांच सदस्यों को ही मनोनीत किया।
इन्हे मिली जगह
मेयर इन कौंसिल में जिन पार्षदों को स्थान मिला है। उनमें भाजपा से संतोष शुक्ला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, बीना बैनर्जी महिला एवं बाल विकास विभाग, तुलसा गुलाब बैन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, निर्दलीय सुमन राजू माखीजा बाजार विभाग एवं डॉ.रमेश सोनी राजस्व विभाग एवं खुशबू अनिरुद्ध सोनी शिक्षा विभाग हैं।
भाजपा में वापसी की अटकलें फिर शुरू
निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी के भाजपा में वापसी की अटकलों को उस समय हवा मिली जब स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के निवास पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं सांसद व्ही.डी.शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रीति सूरी का स्वागत किया। इस दौरान जिला भाजपाध्यक्ष रामरतन पायल, विधायक संदीप जायसवाल, संजय पाठक भी उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष से इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हल्कों में प्रीति सूरी के भाजपा में वापसी की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। महापौर चुनाव में प्रीति सूरी के निर्दलीय मैदान में उतरने के बाद उनके सहित 19 बागियोंं को भाजपा नेनिष्कासन किया था। बताया जाता है कि पार्टी जल्द ही बागियों का निष्कासन वापस ले सकती है तब प्रीति सूरी की पार्टी में स्वमेव वापसी हो जाएगी।
Created On :   17 Aug 2022 4:11 PM IST