बाइक चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पौने तीन लाख रुपए का माल जब्त

Bike theft gang caught by the police, seized goods worth three and a half lakh rupees
बाइक चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पौने तीन लाख रुपए का माल जब्त
भांडाफोड़ बाइक चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पौने तीन लाख रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले में पिछले कुछ दिनों चोरी की वारदात हो रही हैं। गोरेगांव पुलिस ने एक प्रकरण को सुलझाते हुए चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ कर चार बाइक बरामद की। पुलिस थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीदेवी पाटील ने 19 मई की शाम विस्तार से जानकारी दी। सेनगांव तहसील के सुरजखेडा निवासी वकील संजय रामचंद्र कावरखे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि 12 मई की आधी रात अज्ञात चोरो ने उनके खेत पर पैनगंगा नदी से पानी देने लगाई मोटर का स्टार्टर, ऑटोस्विच और तीन फ्यूज निकाले, इस प्रकार 17,000 हजार रुपए का माल चुराया गया था। थाने में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज होने के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीदेवी पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस नायक उजगरे ने जांच आरंभ की, तो जानकारी मिली कि सात आरोपी दीपक कालुराम काटुले, रवि गणपत मोरे, शंकर विश्वनाथ नितनवरे, गोविंदा बबन सालुंके, गोपाल बबन सालुंके पांचो सुरजखेडा निवासी एंव केकतउमरा निवासी प्रभाकर विठ्ठल जाधव और एक अन्य ने मिलकर यह चोरी की है। जिसमें पहले छह आरोपीयो को हिरासत में ले लिया गया।

आरोपीयो से सख्ती से पूछताछ करने पर अन्य चोरियों का खुलासा हुआ। जिसमें एम . एच .38 क्यू 8793 पल्सर बाइक, अकोला में एम. एच. 30 एयू 60 स्पलेंडर बाइक, वाशिम में एम.एच. 37 3366 टीवीएस ज्यूपीटर वाहन शामिल है और सभी वाहनों की चोरी की शिकायतें थानों में दर्ज हैं। आरोपीयो से सुरजखेडा में पानी की मोटर की चोरी, चार बाइक मिलाकर कुल 2 लाख, 77 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक एम . राकेश कलासागर, अपर अधिक्षक यशवंत काले, सहायक पुलिस अधीक्षक  यतीष देशमुख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेकानंद वाखारे के मार्गदर्शन में गोरेगांव पुलिस थाने की सपुनि श्रीदेवी पाटील, पुलिस हवलदार राहुल गोटरे, शाम उजगरे, काशिनाथ शिंदे, विजय कालवे आदी ने की।

Created On :   19 May 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story