- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अलीराजपुर
- /
- अलीराजपुर जिले के लिए बडी सौगात...
अलीराजपुर जिले के लिए बडी सौगात लैबोरेट्री की अत्याधुनिक 6 मशीनों से प्रारंभ हुई जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में विभिन्न प्रकार की जांचे
डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर स्थित लैबोरेट्री में विभिन्न प्रकार की जांचों की 6 अत्याधुनिक जांच मशीनों से जांचे प्रारंभ हो गई है। जिला चिकित्सालय में प्रारंभ हुई इस सुविधा से जिलेवासियों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचों के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। प्रदेश सरकार एंव जिला प्रषासन के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक 6 मशीनों की सौंगात से मरीजों को कई तरह की जांच की निःशुल्क सुविधा बीते 10 दिनों से प्रारंभ हो गई है। इन अत्याधुनिक मशीनों में इम्यूनोएस मशीन जिससे थाइराइड, विटामीन बी 12, सहित 120 तरह की विभिन्न जांचे करने की सुविधायुक्त उक्त मशीन से जांच की जा रही है। इसी प्रकार सेल काउंटर मशीन जिससे हिमोटेलॉजी, कम्प्लीट ब्लड काउंट जांचें हो रही है। कोबूलेषन प्रोफाइल मशीन जिससे डिटाइमर जांच, हार्ड संबंधित रक्त संबंधित विभिन्न जांचे आसानी से हो रही है। डी 10 मशीन जिससे सिकलसेल, थैलेसीमिया, डायबिटीज एचबीएवनसी की जांचे सहज प्रारंभ हुई है। इन अत्याधुनिक जांच मशीनों सहित यूरिनल एनालाइजर मशीन एवं बायो कैमेस्टी मशीन से शुगर, केलेस्टोल, सिरम, इलेक्टोरेट, हार्मोन्स, लिक्वीड प्रोफाइल, कार्डियेक प्रोफाइल, शुगर, यूरिया आदि सहित अन्य जांचों की सुविधा प्रारंभ हो गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त जांचों की सुविधा नहीं होने से पहले मरीजों को इन्दौर, बडौदा, दाहोद अथवा अन्य स्थानों पर जांच हेतु जाने के लिए परेशान होना पडता था और उक्त जांचों में अधिकतम दो से ढाई हजार रूपये तक का खर्च होता है लेकिन अब अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में उक्त जांचों की सुविधा निःषुल्क प्राप्त हो रही है। इन मशीनों की उपलब्धता से जिला चिकित्सालय में कई तरह की बिमारियों की जांच निःशुल्क मिलने की सुविधा से जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना प्रारंभ हो गई है। इन मशीनों से कई महत्वपूर्ण जांचे कुछ मिनिटों में तो कुछ निर्धारित समय के दौरान प्राप्त हो रही है। इन मशीनों की उपलब्धता से जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान विभिन्न प्रकार की जांचों की सुविधा मिलने से जिलेवासियों को शासकीय जिला चिकित्सालय में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क, आसानी और सहजता से उपलब्ध होगी। उक्त संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता ने बताया जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक 6 मशीनों से जांच प्रारंभ हो चुकी है। इन मशीनों से कई प्रकार की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया क्वालिटी कंट्रोल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन मशीनों का कंट्रोल टेस्ट भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया बीते 10 दिनों के भीतर करीब एक हजार से अधिक विभिन्न प्रकार की जांचें इन मशीनों से की जा चुकी है। उक्त संबंध में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बताया जिलेवासियों के लिए यह एक सौगात है। जिला चिकित्सालय में लेबोरेट्री से संबंधित अत्यांधुनिक विभिन्न प्रकार की जांच मशीनों से जांच कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। यह सुविधा प्रारंभ होने से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ओर बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने में सहायता मिलेगी।
Created On :   12 Nov 2020 3:24 PM IST