- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने महापंचायत का...
पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने महापंचायत का आयोजन कर जताया विरोध
डिजिटल डेस्क गुनौर .। पिछड़ा वर्ग मोर्चा गुनौर द्वारा गुनौर रामलीला मैदान में दिनांक 17 जुलाई 2021 को महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें समस्त पन्ना जिले के ओबीसी समाज के नेता शामिल हुए। महापंचायत की अध्यक्षता संतोष लोधी द्वारा की गई। महापंचायत के मुख्य अतिथि के रूप में सेवालाल पटेल उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र भर के ओबीसी की समस्त जातियों के नेता उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों द्वारा अपने-अपने वक्तव्य दिए गए। जनसंख्या के हिसाब से हिस्सेदारी की बात की गई और साथ ही महापंचायत में अनुविभागीय दंडाधिकारी गुनौर के माध्यम महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को पांच सूत्रीय मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई पिछड़ा वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हाल ही में जो आरक्षण समाप्त किया गया है। उसे पुन: मूल रूप से लागू किया जाए पिछड़े वर्ग की अनुपातिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए जातिवार जनगणना कराकर प्रकाशन किया जाए।
Created On :   18 Jan 2022 12:50 PM IST