- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अलीराजपुर
- /
- खरीफ सीजन में बोये गये रकबे के...
खरीफ सीजन में बोये गये रकबे के अनुसार उर्वरक की उपलब्धता
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। उप संचालक कृषि श्री.के.सी.वास्केल ने बताया कि खरीफ सीजन वर्ष 2020 में जिले में प्रमुख फसलों का प्रस्तावित रकबा फसलवार मक्का का 37000 हेक्टेयर बाजरा 11500 हेक्टेयर उडद 45500 हेक्टेयर मुंगफली 15000 हेक्टेयर सोयाबीन 31500 हेक्टेयर कपास 18500 हेक्टेयर में कुल 1.80 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई है। धान व कुल्थी की बुआई जारी है। जिले में बोई जाने वाली फसलों हेतु रासायनिक उर्वरको का लक्ष्य यूरिया 17100 मैट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्व आज दिनांक तक 10129 मैट्रिक टन जिले को प्राप्त हो गया है। भण्डारण के विरूद्ध वितरण 9252 वितरण कर दिया एवं शेष 877 मैट्रिक टन है । जिले में दिनांक 09.08.2020 को एन.एफ.एल. की एक रैंक उर्वरक आयेगा एवं दिनांक 15.08.2020 तक जिले में कृभको इफको एवं एन.एफ.एल. तीन रैंक उवर्रक आयेगा, जिसमे से जिले को एन.एफ.एल. से 250 एवं कृभको से 250 मैट्रिक टन उर्वरक यूरिया प्राप्त होगा। वर्तमान में जिले में वर्षा की कमी से फसलो को किसी प्रकार का नुकसान नही है।
Created On :   10 Aug 2020 12:55 PM IST