समितियों की मनमानी, सजा भुगत रहे 20 गांव के किसान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एसडीएम के नाम क्षेत्र के लोगों ने सौंपा ज्ञापन समितियों की मनमानी, सजा भुगत रहे 20 गांव के किसान

डिजिटल डेस्क,कटनी। पिछले वर्ष धान खरीदी में समितियों और केन्द्रों के द्वारा की गई मनमानी का सजा 20 गांव के किसान भुगत रहे हैं। शुक्रवार को समस्याओं के संबंध में क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्र में लिखा गया है कि अचानक धान खरीदी केंद्र बंद किए जाने पर किसान परेशान हैं। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के तीन खरीदी केंद्र बंद कर देने से 20 गांव के किसान प्रभावित हुए हैं। अब इन किसानों को 15 से 20 किलोमीटर दूर देवरा कला में उपज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए जाना पड़ रहा है।

सर्वे उपरांत क्षेत्र के तीन  खरीदी केंद्र को अपात्र घोषित कर दिया गया है। सीजन पर प्रशासन की ऐसी कार्यवाही से किसानों पर दोहरी मार पड़ गई है। गरीब किसान जो दूर खरीदी केंद्र नहीं जा सकते उन्हें अपनी धान बिचौलियों को देना पड़ रहा है, या फि र डीजल परिवहन खर्च कर ट्रैक्टर अथवा अन्य साधन से धान को देवरा कला ले जाना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रेम लाल केवट ,सोमनाथ दुबे, शरद दुबे और अन्य किसानों ने बंद किए गए खरीदी केंद्र को आरंभ कराए जाने की मांग की। इस संबंध में समिति प्रबंधक राम नारायण गर्ग का कहना है कि प्रक्रिया के मुताबिक केंद्र बंद किए गए हैं। शासन के नियमों का ही पालन किया गया है,यदि वहां से कोई नए निर्देश मिलते हैं तो फिर उसका भी पालन किया जाएगा।

 

Created On :   10 Dec 2022 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story