आईजीएमसी शिमला में सुपर स्पेशेलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली स्वीकृतिः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आईजीएमसी शिमला में सुपर स्पेशेलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली स्वीकृतिः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

डिजिटल डेस्क, शिमला। 22th August 2020 आईजीएमसी शिमला में सुपर स्पेशेलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली स्वीकृतिः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां बताया कि भारतीय चिकित्सा काउंसिल (एमसीआई) ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो विभाग में सुपर स्पेशिलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे इन विभागों को विशेषज्ञ प्राप्त होंगे और प्रदेश की उच्चतर स्वास्थ्य शिक्षा सुदृढ़ बन सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उनके घरद्वार के निकट उपलब्ध होंगी। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के युवा चिकित्सकों को राज्य के भीतर ही विशेषज्ञ पाठ्यक्रमों में शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

Created On :   22 Aug 2020 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story