- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगणघाट
- /
- सरकारी वकील एडवोकेट निकम ने रखीं...
सरकारी वकील एडवोकेट निकम ने रखीं दलीलें
By - Bhaskar Hindi |2 Dec 2021 2:31 PM IST
अंकिता पिसुड्डे हत्याकांड सरकारी वकील एडवोकेट निकम ने रखीं दलीलें
डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। शहर की प्रोफेसर अंकिता पिसुड्डे हत्या प्रकरण के मामले की अंतिम सुनवाई अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। बुधवार को मुकदमे की सीधी सुनवाई शहर के जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय में सरकारी वकील एड. उज्ज्वल निकम व बचाव पक्ष के वकील एड. भूपेंद्र सोने इनकी उपस्थिति में ली गई। इस अवसर पर सरकारी पक्ष के एडवोकेट उज्ज्वल निकम से दलीलंे पेश की। बुधवार 1 दिसंबर को विशेष वकील एड. निकम की सुनवाई अधूरी रहने की वजह से गुरुवार 2 दिसंबर को फिर से सुनवाई होगी। पिछले वर्ष 3 फरवरी को प्रोफेसर अंकिता पिसुड्डे को जिंदा जला दिया गया था।
Created On :   2 Dec 2021 7:58 PM IST
Next Story