अम्बिकापुर : कलेक्टर ने एक लाखवां मुनगा पौधा लगाकर दिया सुपोषण का संदेश
By - Bhaskar Hindi |14 July 2020 11:55 AM IST
अम्बिकापुर : कलेक्टर ने एक लाखवां मुनगा पौधा लगाकर दिया सुपोषण का संदेश
डिजिटल डेस्क अंबिकापुर | ग्राम पंचायत खैरबार में किया गया पौधरोपण अम्बिकापुर 13जुलाई 2020 मुनगा का पोषण दूर करेगा कुपोषण के तर्ज पर गर्भवती और शिशुवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों में कुपोषण को दूर करने की दिशा में मुनगा महाअभियान के तहत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों कुपोषित बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं तथा एनिमिक महिलाओं के घरों, स्कूल, आश्रम तथा छात्रावासों में मुनगा एवं पपीता का पौधा लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री संजीव झा के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायत खैरबार के गाड़ाघाट में एनिमिक महिला श्रीमती शकुन के बाड़ी में एक लाखवां मुनगा का पौधा लगाकर सुपोषण का संदेश दिया। इसी प्रकार कुपोषित बालक शुभराज के घर के बाड़ी में मुनगा एवं पपीता के पौधे लगाए गए। इसके साथ ही 16गंभीर कुपोषित, 4मध्यम कुपोषित, 6गर्भवती एवं 7शिशुवती महिलाओं के घर-घर जाकर मुनगा एवं पपीता के पौधे लगाए गए। कलेक्टर ने हितग्राहियों को बताया कि मुनगा बहुत ही पौष्टिक है। इसके फल के साथ ही भाजी में भी आयरन की मात्रा अत्यधिक होती है। घर में मुनगा और पपीता के पौधे आसानी से लग जाते हैं और बहुत अधिक देख-भाल की जरूरत नहीं होती है। घर में मुनगा और पपीता पौधे होने से जरूरी आहार में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक घर में कम से कम एक-एक मुनगा और पपीता के पौधे लगाने कहा। इस दौरान गृह स्वामी को पौधे की उचित देख-भाल के लिए पौधा हेल्थकार्ड भी दिया गया। हितग्राहियों को बताया गया कि पौधे की देख-भाल ठीक से हो रही है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए विभाग के टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। उनके निरीक्षण के अनुसार पौधों में खाद, पानी दें। बताया गया कि निरीक्षण टीम हरेली, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस तथा गांधी जयंती के दिन पौधों के निरीक्षण करने आएंगे। मुनगा महाअभियान कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज,सीईओ जनपद पंचायत अम्बिकापुर श्री एस.एन. तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। समाचार क्रमांक 903/2020
Created On :   14 July 2020 4:38 PM IST
Tags
Next Story