अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन वासियों से करेंगे बात

डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। 08 अगस्त 2020 मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के जिलों के वनवासियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से संबोधित करेंगे। श्री बघेल अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वनवासियो को वनाधिकार अधिनियम के तहत जिलों में भूमि का पट्टा पाने वाले वन वासियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात भी करेंगे। सहायक आयुक्त श्री जे आर नागवंशी ने बताया है कि सरगुजा जिले में पहली बार समुदायिक वन प्रबंधन अधिकार के तहत अनुमोदित 10 समूहों को 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वनाधिकार पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार के 10 पट्टो में उदयपुर एवं लखनपुर जनपद के केसमा, सकरिया,लोसगा, रेम्हला, लब्जी सहित 10 ग्राम शामिल है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को कलेक्टर श्री संजीव मुमर झा मि अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में सामुदायिक वन प्रबंधन के 10 प्रकरणो का अनुमोदन किया गया था। श्री झा ने बैठक में इन 10 प्रकरणो का पट्टा तैयार कर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वितरण करने के निर्देश दिए थे। ज्ञातव्य है कि मूलनिवासियों को हक दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान, भाषा, संस्कृति, इतिहास के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 9 अगस्त 1994 को जेनेवा शहर में विश्व के मूलनिवासी प्रतिनिधियों का ’प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस’ सम्मेलन आयोजित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने व्यापक चर्चा के बाद 21 दिसम्बर 1994 से 20 दिसम्बर 2004 तक ’’प्रथम मूलनिवासी दशक’’ और प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मूल निवासी दिवस (विश्व आदिवासी दिवस) मनाने का फैसला लिया और विश्व के सभी देशों को मनाने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन गत वर्ष 27 से 29 दिसम्बर तक राजधानी रायपुर में किया गया।
Created On :   10 Aug 2020 1:07 PM IST