अम्बिकापुर : अंत्यावसायी के हितग्राहीमूलक योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
By - Bhaskar Hindi |15 July 2020 11:48 AM IST
अम्बिकापुर : अंत्यावसायी के हितग्राहीमूलक योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क अंबिकापुर | अम्बिकापुर 15 जुलाई 2020 जिला अंत्यावसायी सहकारी एवं विकास समिति द्वारा जिले में संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों से 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी एवं विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ट्रैक्टर-ट्राली योजना हेतु 1 हितग्राही, पैसेंजर व्हीकल योजना हेतु 1 हितग्राही, गुड्स कैरियर योजना हेतु 1 हितग्राही, स्मॉल बिजनेस योजना हेतु 7 हितग्राही, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना हेतु 1 हितग्राही, बैटरी ऑपरेटेड ई-रिक्शा योजना हेतु 1 हितग्राही के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदन करने के लिए आवेदक को सरगुजा जिले का मूल निवासी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार तथा शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदक जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र तथा शैक्षणिक अंकसूची की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास मर्यादित अंबिकापुर सरगुजा में 25 जुलाई शाम के 5ः00 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अंबिकापुर में संपर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 911/2020
Created On :   15 July 2020 5:15 PM IST
Tags
Next Story