- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- माजलगांव
- /
- सरकारी योजना को लग रहा पलीता, राशन...
सरकारी योजना को लग रहा पलीता, राशन दुकानदारों पर लगा कालाबाजारी का आरोप
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। कोरोना के चलते गरीब तबके तक राशन की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से मुफ्त गेहूं-चावल, चीनी और दाल दी जा रही है, लेकिन सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में भी कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही। ताजा मामले में राशन की दुकान से जरूरतमंदों को नाउम्मीदी हाथ लग रही है। आरोप है कि कभी कम राशन दिया जा रहा है और अंत्योदय राशन कार्ड वालों को दाल, शक्कर नहीं मिल रही। जिसकी जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने तहसीलदार को सौंपा है।
तहसीलदार को दिए ज्ञापन में कहा गया है की कोरोना के चलते गरीबों की अर्थिक परिस्थिति गंभीर है। इसके चलते मई और जून दो महीनों का राशन केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लाभार्थियों को मुक्त देने का ऐलान किया था, लेकिन राशन दुकानदार कम राशन दे रहे हैं। तो कभी मना कर रहे हैं। जिससे राशन की कालाबाजारी हो रही है। मांग है कि इस मामले में जांच कर कारवाई की जानी चाहिए। महाराष्ट्र नवनिर्मान सेना के गोविंद देशमाने, रमेश जोगडे और निखिल धोपटे ने नायब तहसीलदार कुंभार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन लेने के बाद तहसीलदार ने कहा कि हमारे पास राशन दुकानदार की शिकायत आई है। जो राशन दुकानदार नागरिकों को कम राशन और अंत्योदय राशन कार्ड के तहत दाल और शक्कर नही देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   25 May 2021 9:44 PM IST