- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक संघ ने...
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक संघ ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, गुनौर । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षक संवर्ग ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा सहायक संचालक उपसंचालक को योग्यता तथा प्राप्त वेतन मान के आधार पर अपग्रेड कर उच्च पद नाम दिया जावे। प्रारंभ से स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विभाग के शिक्षक संवर्ग हेतु यह संगठन अनेक वर्षों से मांग कर रहा है। मुख्यमंत्री दो बार इस आशय की घोषणा भी कर चुके है। मांग पूरी न होने के कारण नियमित शिक्षक संवर्ग में आक्रोश व्याप्त है। वर्ष 2005 मे भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना प्रदेश के लिए अनिवार्य नहीं थी फिर भी तत्कालीन राज्य सरकार ने नई पेंशन योजना प्रारंभ की। यह योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हो रही है। जिसमें नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समूचे कर्मचारियों में असुरक्षा भय एवं अत्यंत अवसाद की स्थिति निर्मित हो रही है। नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समस्त कर्मचारियों की वरिष्ठता को यथावत नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन योजना अविलंब लागू की जाए जैसा की राजस्थान सरकार व अन्य सरकार है करने जा रही हैं। केंद्र के समान यथावत वेतनमान भाड़ा भत्ता साथ ही पात्रताधारी गुरुजनों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की शिक्षा विभाग में रोकी गई क्रमोन्नति आदेश शीघ्र प्रसारित किए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि पाठक, जितेंद्र जैन, मनसीर द्विवेदी, रामाधार पाठक, सुशील तिवारी, अवनीश गर्ग, लाल बहादुर, महेंद्र पाण्डेय, किशोर सिंह, सीमा पाण्डेय आदि शिक्षक शामिल रहे।
Created On :   9 March 2022 11:30 AM IST