- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शिकायत के बाद खमतरा, अमाड़ी में...
शिकायत के बाद खमतरा, अमाड़ी में दबिश, 35 लीटर शराब जब्त
डिजिटल डेस्क ,कटनी बाकल थाना क्षेत्र के खमतरा के ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था। पुलिस ने दूसरे ही दिन दबिश देकर चार स्थानों से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त कर कार्यवाही की। जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने खमतरा एवं अमाड़ी में छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही में ग्राम खमतरा में इंदु बर्मन से 16 पाव देशी मदिरा एवं अनिल चौधरी से 10 लीटर, सत्येंद्र गौड़ से 15 लीटर व अमाड़ी में सुशील कुमार यादव 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्याही की गई। थाना प्रभारी प्रीति पांडेय ने बताया कि गांव वालों से नशा मुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।
जिले में आठ स्थानों से पकड़ी शराब
पुलिस ने जिले में आठ स्थानों से अवैध शराब पकड़ी। माधवनगर पुलिस ने ग्राम बडखेडा शिवम कोल से 20 पाव देशी शराब जब्त की। ग्राम बडखेडा में लल्लु उर्फ सुरेन्द्र यादव से 5 लीटर, बहोरीबंद पुलिस ने ग्राम बुधनवारा में परमलाल यादव से 5 लीटर, ग्राम बङखेरा में तलैया के पास श्यामसुन्दर यादव से 4 लीटर, ग्राम बरही भटवा टोला अर्चना सपेरा से 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। उमरियापान पुलिस ने ग्राम नवाही सिलोचना बाई आदिवासी 06 लीटर, बरही पुलिस ने ग्राम बगदरी में मदन सिंह गौंड़ से 5 लीटर, रीठी पुलिस ने ग्राम हरदुआ में सुरेंद्र कुचबंधिया से दो लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ी।
Created On :   19 Feb 2022 5:51 PM IST