अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा प्रमुख सचिव वन विभाग सह जिले के कोविड-19 प्रभारी श्री अशोक बर्णवाल ने ली समीक्षा बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा प्रमुख सचिव वन विभाग सह जिले के कोविड-19 प्रभारी श्री अशोक बर्णवाल ने ली समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क, देवास। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा प्रमुख सचिव वन विभाग सह जिले के कोविड-19 प्रभारी श्री अशोक बर्णवाल ने आज गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देवास जिले मे कोविड-19 की रोकथम और बचाव के संबंध मे समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्‍ला के निर्देशन मे जिलें में कोरोना कोविड-19 के और अधिक प्रभावी नियंत्रण के लिये संशोधित रणनीति और योजना तैयार की गई है। बैठक में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी देवास डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अतुल कुमार बिड़वई सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य श्री मोहम्मद सुलेमान ने निर्देश दियें कि जिले के सभी मेडिकल स्‍टोर्स, प्रायवेट चिकित्सा व्यवसायियों, नर्सिग होम को भी सार्थक लाईट डाउनलोड कर मेडिकल स्‍टोर्स से दवा लेने वाले व प्रायवेट क्लीनिक तथा नर्सिंग होम मे उपचार कराने वाले समस्त सर्दी, खांसी तथा बुखार के मरीजो की एन्ट्री करने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करे। जिला अस्पताल मे कोविड-19 आई.सी.यु. का कार्य पूर्ण होने पर शीघ्र प्रारम्भ किया जावेगा। जिसके लिये चिकित्सक, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्‍टॉफ को प्रशिक्षण दिया जाकर समय-समय पर शासन की गाईडलाईन, प्रोटोकॉल से उन्हे अवगत कराये। कोविड-19 के प्रबधन के लिये आवश्‍यक उपकरण की पर्याप्त उपलब्धता सुचिश्चित की जावे। देवास मे कोविड-19 के बचाव व नियंत्रण के लिये किये गए कार्य प्रशंसा योग्य है जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम निरन्तर प्रभावी नियंत्रण के कार्य कर रही है। आगामी दिनों मे संशोधित रणनीति और योजना से सकारात्मक परीणाम मिलेंगे। प्रमुख सचिव वन विभाग सह जिले के कोविड-19 प्रभारी श्री अशोक बर्णवाल ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग व होम क्वारन्टाइन के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजो को उनके घर पर होम आईसोलेशन की व्यवस्था होने पर होम आईसोलेशन कर प्रोटोकाल के अनुसार उनके उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये। उन्‍होनें फीवर सर्वे निरन्तर रखने आम नागरिको मे सोशल डिस्टेन्स रखने व मास्क पहनने हेतु पालन करवाये जाने के निर्देश दियें। संदिग्ध मरीजो को होम क्वारन्टाइन किया जाकर, स्वस्थ व्यक्तियों के सम्पर्क से दुर रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दियें। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिले मे कोविड-19 की रोकथाम और संक्रमण से बचाव के प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रारम्‍भ से किये जा रहे प्रभावी कार्यो की जानकारी प्रीजेंटेशन के माध्यम से दी। साथ हीं जिलें मे कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु संशोधित रणनीति और योजना के बारे मे बताया। प्रमुख सचिव वन विभाग श्री बर्णवाल ने देवास शहर के अमलतास अस्‍पताल का किया निरीक्षण देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल में किया जा रहा है। प्रमुख सचिव वन श्री अशोक बर्णवाल ने अमलतास अस्‍पताल का निरीक्षण भी किया। अमलतास अस्‍पताल में वर्तमान में 300 बेड की व्‍यवस्‍था है। निरीक्षण के दौरान श्री बर्णवाल ने निर्देश दिए की 100 बेड और रिजर्व रखे, इसमें से 05 आईसीयू बेड भी बनाये। अस्‍पताल में सफाई का विशेष ध्‍यान रखे। निरीक्षण के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने अमलतास अस्‍पताल में मरीजों के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं के बारे में जानकारी दी। अमलतास अस्‍पताल में देवास जिले के साथ ही उज्‍जैन और आगर-मालवा के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ईलाज भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, कलेक्‍टर उज्‍जैन श्री आशीष सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले, देवास एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी देवास डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अतुल कुमार बिड़वई तथा अमलतास अस्पताल मैनेजमेंट की पूरी टीम, चिकित्सक उपस्थित थे।

Created On :   23 July 2020 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story