- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- हरियाणा सरकार का राशन खपाने वाले...
हरियाणा सरकार का राशन खपाने वाले चार आरोपियों पर कार्रवाई, चावल और माल जब्त
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। हरियाणा सरकार का राशन खपाने की मंशा में धराए 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। 4 अगस्त की शाम लिंबाला औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा सरकार का चावल लाने की गोपनीय सूचना मिली थी। जिसपर सहायक पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख ने छापा मारकर लाखो रुपए का चावल जब्त किया था। प्रकरण में हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख ने लिंबाला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में छापा मारकर राशन का चावल जब्त किया था, तथा लोहगांव से भी राशन का चावल जब्त किया था।
पुलिस नायक संतोष पांडुरंग बंडे ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। जिसके तरह अनुसार आरोपी वंजारवाडा निवासी शंकर बांगर ने दो वाहनो में शासकीय योजना का चावल शासकीय गोदाम से लाने के बाद राशन दुकानो में वितरित ना कर अधिक लाभ कमाने उसे काले बाजार में खपाने की साजिश रची थी। आरोपी शंकर बांगर के कहने पर आरोपी वाहन चालक औंढा तहसील के मार्डी निवासी वैजनाथ लक्ष्मण शेलके और हिंगोली तहसील के इडोली निवासी सुर्यभान नथुजी जाधव ने लिंबाला औद्योगिक क्षेत्र में शिवापार्वती मिल के सामने एक गोदाम तथा लोहगांव निवासी रोशन पवनकुमार बाहेती की मिल में राशन का चावल जमा किया। आरोपियो से 14 लाख रुपए के दो वाहन (एमएच21 एक्स1463) और (एमएच 20 एटी 8192) सहित 397 थैले (3 लाख, 97 हजार रुपए) के चावल जब्त किए।
Created On :   5 Aug 2022 8:14 PM IST