- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे सट्टे पर...
क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे सट्टे पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, खामगांव | क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे सट्टे की जगह पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से चार मोबाइल समेत माल जब्त किया हैं। यह कार्रवाई १९ मई को यहां के चांदमारी परिसर में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदमारी परिसर के एक मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा हैं, ऐसी गुप्त जानकारी अप्पर पुलिस अधिक्षक के दस्ते को मिली। इस जानकारी पर अपर पुलिस अधिकक्ष के दस्ते के अधिकारी पुउपनि पंकज सपकाल, पुहेकां गजानन बोरसे, नापुकां गजानन आहेर, संदीप टाकसाल, राम धामोडे, अनिता गायकी, निर्गुना सोनटक्के ने स्थानिय चांदमारी के गजानन ठोंबरे के घर में आयपीएल २०२० गुजरात टायटन खिलाफ रॉयल चॅलेंजर बैंगलोर के मॅच पर पैसो की हार जित पर सट्टा खेलते हुए नजर आए। आरोपियों से सट्टा खेलने के लिए इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल समेत आदि सामग्री ऐसा कुल १३,३०० रूपयों का माल जब्त किया हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा ४, ५ महाराष्ट्र जुआ कानुन के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बुलढाणा के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव के आदेश पर दस्ते के अधिकारी, अमलदार ने की हैं।
Created On :   22 May 2022 2:36 PM IST