सरकारी राशि डकारने वाली पंचायतों पर होगी कार्रवाई, वसूली के लिए नोटिस जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सरकारी राशि डकारने वाली पंचायतों पर होगी कार्रवाई, वसूली के लिए नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढन)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के अनेक पंचायतों में विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उस दौरान सरपंच और सचिवों ने काफी सरकारी राशि का आहरण कर लिया था साथ ही निर्माण कार्य भी अधूरे छोड़ दिए गए। इन सरपंच और सचिवों पर तात्कालिक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी परिणाम स्वरूप ये मामले ठंडे बस्ते में चला गया था। अब इन मामलों की फाइल एक बार पुन: खुली है और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज ने पांचों विकासखंडों के मामलों की जांच की जाएगी। इन मामलों में वर्ष 2007 से 14-15 के  मामले सामने आए हैं। जिस पर सरपंच और सचिवों को अविलंब राशि जमा करने को कहा गया है। वहीं राशि जमा ना कराने पर वित्तीय अनियमितता का मामला बन सकता है।

एक गांव के चारों स्कूलों में गड़बडिय़ां

जानकारी के अनुसार ग्राम गुडबहरा की यूईजीएस दूधिया टोला में प्लास्टर व अतिरिक्त कक्ष कार्य के लिए 2 लाख 81 हजार निकाले गए जिसमें 82228 रूपए, पीएस गुडबहरा, एमएस झुण्डवारा, पीएस गुडबहरा के तीनों स्कूलों को मिलकार लगभग 5 लाख रूपए की रिकवरी निकाली गई, यहां तीनों स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के रूफ कंपलीट आदि कार्य किया जाना थे जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गई। एक गांव में अलग-अलग समयावधि के दौरान की गई अनियमितताओं में मौजूदा सरपंच सचिव और पूर्व में पदस्थ सरपंच सचिव पर रिकवरी निकाली गई। जहां फूलवती सिंह सरपंच, लाखन सिंह सचिव, किताबिया सिंह सरपंच पर कार्रवाई कर तत्काल राशि जमा कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

सरपंच सचिव को दिए निर्देश 

बताया जाता है कि सीईओ के आदेश के बाद नए एवं पुराने सरपंच सचिवों में हडक़ंप की स्थितियां बनी हुई हैं। जिन स्कूलों के अधूरे कार्य में रिकवरी के आदेश निकाले गए उनमें कुदवाही पीएस, एमएस, आम्हा टोला पीएस बंजारी, कठाधार पीएस, कौनी, पौण्डी सरई,  पापल, सर्रा टोला, पापल, झारा आदि कुल 21 पर शुरुआती दौर में आदेशात्मक नोटिस भेजकर अविलंब राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है। जहां लगभग 50 लाख रूपए से अधिक की रिकव्हरी निकाली गई है। इन स्कूलों में स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बाउण्ड्रीवॉल, वॉल रिपेयरिंग आदि अनेक कार्य किए जाना थे। बताया जाता है कि कार्य हुए लेकिन अधूरे कार्य बताते हुए राशि आहरित कर ली गई और निर्माण कार्य नहीं किए गए। जिस पर कार्यों के बकाया पर राशि जमा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 

इन सरपंच सचिव को भेजे निर्देश

जानकारी के अनुसार 21 स्कूलों में गड़बडिय़ां सामने आई है जहां इन ग्राम क्षेत्र में सरपंच और सचिव को रिकवरी का नोटिस भेजा गया है। बताया जाता है कि कार्रवाई के दायरे में आए सरपंच और सचिव में ग्राम कुदवाही फूलमती सिंह सरपंच, जगदीश सिंह सचिव, बेनियारी से लीलावती बसंल सरपंच, ग्राम कठाधार, जगन्नाथ सिंह सरपंच, हरिनारायण साकेत सचिव, ग्राम कोनी लालदेव आगरिया सरपंच, रामधारी पनिका सचिव, ग्राम पौंडी सोनवती सिंह सरपंच, उमाशंकर सिंह  सचिव, ग्राम सरई रामबालक द्विवेदी सरपंच, मनोज कुमार पांडेय सचिव, ग्राम पापल कमला प्रसाद प्रजापति सरपंच, श्रीकांत यादव सचिव, सरई टोला सुखमंती सिंह सरपंच, रघुवर सिंह सचिव, ग्राम पापल में बबिता सिंह सरपंच और उमेश द्विवेदी सचिव के खिलाफ रिकव्हरी के आदेश जारी किए गए हैं। 

इनका कहना है

जिले में वर्ष 2007 से 14-15 के दौरान कई स्कूलों के विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितताएं सामने आई थी और वहां सरपंच सचिवों के द्वारा कार्यपूर्ण नहीं किए जाने के मामले सामने आए हैं जिस पर जिला पंचायत सीईओ के समक्ष सरपंच और सचिव के खिलाफ रिकव्हरी की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।  विनोद शाह, उपयंत्री, जिला शिक्षा केन्द्र

Created On :   3 Aug 2019 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story