- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भिवंडी
- /
- भिवंडी के बार चालक पर कातिलाना हमला...
भिवंडी के बार चालक पर कातिलाना हमला करने वाले बदमाश इंदौर से धराए
डिजिटल डेस्क, भिवंडी। मुंबई-नासिक महामार्ग पर रांजनोली नाका स्थित ऑर्केस्ट्रा बार चालक पर जानलेवा हमला करने वालों को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। कोनगांव पुलिस ने उनके पास से उस देशी पिस्टल बरामद कर ली, जिससे बार चालक पर फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भिवंडी न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायालय ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया हैै। 28 मई की रात लगभग ढाई बजे स्वीट हार्ट ऑर्केस्ट्रा बार चालक अमोल बोराडे जो बार के पीछे सिगरेट पी रहे थे। उसी समय बाइक सवार उनपर फायरिंग करके फरार हो गए थे। जिसमें अमोल बोराडे के कंधे पर गोली लगने के कारण वह घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए ठाणे स्थित जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने बार चालक पर फायरिंग करने वाले कांदली गांव के कपिल कथोरे एवं शांतिनगर स्थित न्यू आज़ादनगर के रहने वाले अपराधी इरफ़ान खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि हमलावर कपिल कथोरे और इरफ़ान खान 26 मई की रात स्वीट हार्ट ऑर्केस्ट्रा बार में शराब पीने के लिए गए थे, जहां बार चालक अमोल बोराडे से उनका झगड़ा हो गया था, जिसके कारण उसने बार चालक पर फायरिंग करके घायल कर दिया था। इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल और सहायक आयुक्त नितिन कौसडीकर ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नांद्रे के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम बनाकर मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दिया था। उसी समय पुलिस की दोनों टीमों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हमलावर इंदौर में छिपे हुए हैं, सूचना मिलते ही पुलिस की दोनों टीमों ने विजयनगर सर्कल के पास चाय की एक दुकान के सामने से कार में बैठे हमलावर कपिल कथोरे और इरफ़ान खान को गिरफ्तार कर लिया। कपिल कथोरे अवैध रूप से अफीम-गांजा बेचने का व्यवसाय करता है, इसी दौरान उसकी पहचान इरफ़ान खान से हो गई थी। कपिल कथोरे ने इंदौर की पूजा नामक एक बारबाला के साथ शादी कर ली, इस कारण वो अक्सर यहां आता-जाता रहता है।
Created On :   5 Jun 2019 6:08 PM IST