Mumbai News: भिवंडी में गाड़ी से 2.33 करोड़ रुपए नकद जब्त, मशीन से गिने गए नोट

भिवंडी में गाड़ी से 2.33 करोड़ रुपए नकद जब्त, मशीन से गिने गए नोट
  • मशीन से गिने गए नोट
  • 2.33 करोड़ रुपए नकद जब्त

Bhiwandi News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठाणे जिले के सभी स्थान पर वाहनों की जांच की जा रही है। भिवंडी के धामनकर नाका के पास एक गाड़ी से पुलिस और आचार संहिता पथक की टीम ने जांच के दौरान दो करोड़ 33 लाख रुपए जब्त किए हैंंै। वाहन चालक महेंद्र पांडेय के पास पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पैसे को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त सचिन सांगले, सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप पुलिसकर्मियों के साथ 4 नवंबर को शाम 7.45 बजे धामनकर नाका क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एम एच-43 बीपी 7920 नंबर की गाड़ी दिखी। पुलिस ने शक के आधार पर जब गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें एक बड़ा बैग, दो छोटे बैग और 8 एटीएम फाइबर बॉक्स में पैसा मिला।

अब तक 252 करोड़ की संपत्ति जब्त : इसी बीच राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर 252 करोड़ 42 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। 15 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक 63 करोड़ 47 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा 33 करोड़ 73 लाख रुपए की शराब और 32 करोड़ 67 लाख रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया है।

मशीन से गिने गए नोट

जानकारी मिलते ही आचार संहिता टीम के हेमंत पश्ते तत्काल मौके पर पहुंच गए और बरामद नकद राशि को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन लाया गई। मशीन से रकम की गिनती की गई तो कुल 2 करोड़ 33 लाख 17 हजार 600 रुपए था। तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। जब्त रकम को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अमित सनप ने कहा कि आयकर विभाग इस संबंध में आगे की जांच करेगा।

Created On :   6 Nov 2024 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story