- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- हरदा शहर में बनाए 4 नए कंटेन्मेंट...
हरदा शहर में बनाए 4 नए कंटेन्मेंट एरिया
डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ों के पाए जाने पर हरदा शहर में 6 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 34, वीर दुर्गादास राठौर वार्ड, शर्मा कॉलोनी हरदा के 900 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र शर्मा कॉलोनी गली नं. 2, सॉंई नगर कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र एवं कृषि भूमि हरदा खुर्द को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं। वार्ड क्रमांक 13, राजीव गॉंधी वार्ड, हॉजी स्टील चौराहा हरदा के 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र, मानपुरा क्षेत्र, आचार्य विनोबा भावे वार्ड एवं नगर पालिका कार्यालय चौराहा को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। वार्ड क्रमांक 34, वीर दुर्गादास राठौर वार्ड, ग्वाल नगर हरदा के 1250 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र छीपानेर रोड़, नहर के बाद सॉंई आर्या कालोनी, ग्वाल नगर गली नम्बर 1 एवं 2 एवं दूध डेयरी क्षेत्र तथा ग्वाल नगर गली नम्बर 3 एवं 4 को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं। वार्ड क्रमांक 32, शहीद दीपसिंह चौहान वार्ड, जयशक्ति होम्स फेस 2 हरदा के 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र जयशक्ति होम्स फेस 1, जय शक्ति होम्स फेस 2, सिद्धी विनायक कॉलोनी एवं जय शक्ति होम्स उद्यान को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं। कंटेन्मेंट एरिया एवं बफर जोन के लिये अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्री हरिसिंह चौधरी को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार श्री महेंद्रसिंह चौहान को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। सीएमओ श्री ज्ञानेंद्र यादव को नगरपालिका अधिकारी एवं सीएमएचओ को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पँचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।
Created On :   28 July 2020 3:35 PM IST