- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अब तक 35 करोड़ खर्च, झिंझरी के समीप...
अब तक 35 करोड़ खर्च, झिंझरी के समीप मेन रोड में धंसी सीवर लाइन
डिजिटल डेस्क, कटनी। दो दिन की बारिश में ही सीवर का फीवर फिर बढ़ गया। 2017 में शहर में 108 करोड़ रुपये की लागत वाली सीवर लाइन परियोजना का कार्य शुरू हुआ था। जिसमें 277 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाना थी। पांच साल में 35 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और अब तक शहर में 135 किलामीटर सीवर लाइन बिछाई जा सकी है। कुठला थाना के पीछे एसटीपी के गड्ढे में दो मासूमों की मौत एवं कार्य में लेट लतीफी के चलते ठेका कंपनी के.के. स्पन को ब्लैक लिस्ट कर ठेका निरस्त किया जा चुका है। के.के. स्पन की लापरवाही का शहर के लोग अब भी खामियाजा भुगत रहे हैं। दो दिन की बारिश में ही सीवर लाइन का फीवर एक बार बढ़ गया। मुख्य मार्ग झिंझरी में सीवर लाइन धंसकने से रोड में बड़ा गड्ढा हो गया। अब यह गड्ढा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। के.के.स्पन को ब्लैक लिस्ट करने के बाद नगर निगम ने सीवर लाइन के शेष कार्य के लिए फिर से टेंडर कॉल किया है। जब तक टेंडर फाइनल नहीं होता तब तक झिंझरी की तरह शहर के अन्य स्थानों में हुए सीवर के गड्ढों की मरम्मत भी मुश्किल है।
दो साल में पूरी होना थी परियोजना
अमृत मिशन के तहत सीवर प्रोजेक्ट का कार्य दो साल अर्थात 2019 में पूरा होना था। ठेका कंपनी पर शासन इतना मेहरबान था कि दो बार समय सीमा में वृद्धि की गई। इसके बाद भी काम केवल 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ। एक बार 88 लाख की पैनाल्टी भी लगाई जा चुकी है। एसटीपी के गड्ढे में दो मासूमों की मौत के बाद नगर निगम को ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने विवश होना पड़ा। ब्लैक लिस्ट करने के बाद भी समस्याओं से छुटकारा नहीं मिला। अब नए ठेकेदार का इंतजार किया जा रहा है। जब तक नया टेंडर फायनल नहीं होता तब तक शहर के लोगों को ऐसी की समस्याओं से जूझना पड़ेगा।
इनका कहना है
277 किलोमीटर में से 134 किलोमीटर सीवर डाली जा चुकी है। के.के.स्पन को ब्लैक लिस्ट कर टेंडर निरस्त किया जा चुका है। नया टेंडर कॉल किया है। अभी निविदा खोली नहीं गई हैं। निविदा फायनल होने के बाद सीवर लाइन का कार्य फिर से शुरू होगा।
Created On :   17 Aug 2022 4:45 PM IST