- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिले के 208 जर्जर शाला भवनों की...
जिले के 208 जर्जर शाला भवनों की होगी मरम्मत
डिजिटल डेस्क,कटनी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के जर्जर शाला भवनों की मरम्मत के लिए राशि जारी की है। इनमें 208 शाला भवन कटनी जिले के भी हैं। यह खबर उन स्कूलों के बच्चों के लिए राहत भरी कही जा सकती है जहां जीर्ण-शीर्ण भवनों में हमेशा उनके सिर पर खतरा मंडराता रहता है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बहोरीबंद ब्लाक की ग्राम पंचायत इमलिया के मड़ैयनटोला माध्यमिक शाला भवन के छत का प्लास्टर गिरने से 8 बच्चे घायल हो गए थे। दैनिक भास्कर द्वारा जर्जर शाला भवनों की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। परिणाम स्वरूप राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसी सप्ताह राशि जारी कर शाला भवनों की मरम्मत कराने के निर्देश जिला शिक्षा केन्द्र का दिए। इस राशि से बड़वारा के 50, ढीमरखेड़ा के 53, विजयराघवगढ़ के 20, रीठी के 34, बहोरीबंद के 16 एवं कटनी ब्लाक के 25 स्कूल शामिल हैं। डीपीसी के.के.डहेरिया के अनुसार मड़ैयन टोला की घटना के बाद जुटाई गई जानकारी में 21 जर्जरे शाला भवन चिन्हित हुए हैं। जर्जर स्कूल भवन चिन्हित होने पर अब मरम्मत की आश लोगों को लगी है। मरम्मत राशि आवंटन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र अलग से प्रस्ताव भेजा जाएगा।
Created On :   20 Aug 2022 2:38 PM IST