जिले में कोरोना के 108 नए मरीज, 1 की मौत

108 new corona patients in Hingoli district, 1 died
जिले में कोरोना के 108 नए मरीज, 1 की मौत
हिंगोली जिले में कोरोना के 108 नए मरीज, 1 की मौत

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले में कोरोना के 108 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। एक मरीज की मौत हो गई। नए मरीजो में रेपीड एंटीजन टेस्ट में 356 लोगों की जांच करने पर मिले 12 मरीजो में बसमत परिसर के गिरगांव में 2, हटटा में 1, कलमनुरी परिसर में शास्त्री नगर में 1, पांगरा शिंदे में 1, टिएचओ कार्यालय में 1, सेनगांव परिसर में खुडज में 1, डोंगरगांव में 1, कापडसिंगी में 1, कडोली में 2, हिंगोली में 1 मरीज संक्रमित पाए गए। 

आरटीपीसीआर टेस्ट में 256 की जांच करने पर 16 मरीजो में हिंगोली के आरके नगर में 2, बंजारा कॉलोनी में 1, गायत्री नगर में 1, वंजारवाडा में 1, बाभुलगांव में 1, खेर्डा में 1, धोरतंडा में 1, मालहिवरा में 1, साटंबा में 1, बसमत के आरल में 3, हटटा में 7, ब्राहमणगांव में 1, पारली में 1, आडगांव में 9, आजरसोंडा में 9, बोरी में 1, कलमनुरी परिसर मसोड में 2, सोडेगांव में 11, फुटाना में 1, येलकी में 3, कावडी में 3, सालवा में 1, आखाडा बालापुर में 8, नेवरवाडी में 1, कुपटी में 1, बोर में 1, कांडली में 2, शेवाला में 2, डोंगरगांव में 1, येलेगांव में 1, देवजना में 1, सेनगांव परिसर में सेनगांव में 1, धानोरा में 3, बन में 1, औेंढा परिसर में जवला बाजार में 1, जलालधाबा में 1 मरीज संक्रमित पाए गए। 

175 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया, जिसमें जिला सरकारी अस्पताल के 2,  कलमुनरी कोरोना केयर सेंटर के 35, लिंबाला कोरोना केअर सेंटर के 25, औंढा कोरोना केअर सेंटर के 46 एवं बसमत कोरोना केयर सेंटर के 67 मरीज शाामिल हैं। संतुक पिंपरी निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हो गई। जिले में 28 जनवरी तक कुल 17 हजार, 876 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें 16 हजार, 547 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा वर्तमान में 930 मरीजों का उपचार चल रहा है, 3 मरीजो की हालत नाजुक है, अब तक 399 मरीजो की मौत होने की जानकारी मिली है।

Created On :   28 Jan 2022 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story