कारीपाथर बूथ में 102 प्रतिशत पुरुषों तो 111 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान

102 percent men and 111 percent women voted in Karipathar booth
कारीपाथर बूथ में 102 प्रतिशत पुरुषों तो 111 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान
जितने मतदाता नहीं उससे ज्यादा पड़े वोट कारीपाथर बूथ में 102 प्रतिशत पुरुषों तो 111 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान

डिजिटल डेस्क, कटनी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधा सैकड़ा से अधिक पोलिंग बूथों में रात दस बजे तक मतदान होता रहा है। पहले चरण में जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ एवं ढीमरखेड़ा में पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए। इस बार चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि ढीमरखेड़ा ब्लाक में दो पोलिंग बूथ ऐसे थे जहां सौ फीसदी से भी अधिक वोट डाले गए। अर्थात जितनी मतदाताओं की संख्या नहीं थी उससे भी ज्यादा वोट डाले गए। शनिवार देर रात जारी मतदान के आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो ढीमरखेड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 180 कारीपाथर में 308 पुरुषों में से 315 (102 प्रतिशत) एवं 293 महिलाओं में से 324 (111प्रतिशत) ने मतदान किया।

इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 167 महगवां में 273 पुरुषों में से 238 (102 प्रतिशत) और 258 महिलाओं में से 257 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस संबंध में नायब तहसीलदार हरीसिंह धुर्वे ने कहा कि उमरियापान में विवाद की स्थिति बनने पर वह देर रात तक वहां रहे। अधिक मतदान की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली जाएगी।

आधी रात तक चलता रहा आरोप-प्रत्यारोप-

मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। जिससे आधी रात तक बूथों में गहमा-गहमी का माहौल था। कई पंचायतों एवं बूथों में हार-जीत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप एवं शिकवा-शिकायतों का दौर चलता रहा। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत गुडग़ड़ौहा में सरंपच पद के निकटतम प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की। यहां देर रात तक हंगामा होता रहा है। एसडीएम महेश मंडलोई ने शिकायत को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। इसी तरह उमरियापान में जनपद पंचायत सदस्य के प्रत्याशी देर रात पुनर्मतगणना की मांग की। जिस पर रिटर्निंग आफीसर हरीसिंह धुर्वे ने रात में पहुंचकर मामला सुलझाया।

यह है मतदान की स्थिति-

देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 80.20 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 108718 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 55132 (79.54  प्रतिशत) पुरुष व 53586 (80.90 प्रतिशत) महिलाओं ने मतदान किया। इसी तरह जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 51572 (73 प्रतिशत) पुरुष तथा 50485 (76 प्रतिशत) महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया। यहां कुल 102050 (74 प्रतिशत) ने गांव की सरकार बनाने मतदान की आहुति दी।
 

Created On :   27 Jun 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story