मुनाफे में 1 प्रश. के बजाए मोबाइल फोन देकर ठग रहा एनसीएल : आरोप

एनसीएल कर्मियों में नाराजगी, कोल इंडिया आईटीआई एम्प्लाइज एसोसिएशन अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी में मुनाफे में 1 प्रश. के बजाए मोबाइल फोन देकर ठग रहा एनसीएल : आरोप

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (बैढऩ)। एनसीएल के मुनाफे में 1 प्रतिशत राशि की मांग कर रहे एनसीएल कर्मियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। क्योंकि उनकी इस मांग के बदले उन्हें कंपनी ने 1-1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन देने का निर्णय किया है और इससे नाराज कर्मियों ने विरोध भी शुरू कट दिया है। कंपनी के हर प्रोजेक्ट में कर्मचारी इस निर्णय को लेकर नाराजग़ी जता रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को अमलोरी, जयंत, निगाही समेत अन्य कई प्रोजेक्ट्स में कर्मियों के विरोधी नारेबाजी के वीडियो सामने आए हैं। जिसमे आक्रोशित कर्मी मोबाइल फोन से लेकर एनसीएल प्रबंधन और संयुक्त मोर्चे के भी विरोध कर रहे हैं। अहम बात यह भी है कि इस निर्णय से खफा कर्मियों के साथ श्रमिक संगठनों के बजाय सीटिया (कोल इंडिया आईटीआई एम्प्लाइज एसोसिएशन) साथ देने आगे आया है। प्रोजेक्ट्स में चल रहा विरोध प्रदर्शन भी सीटिया के ही बैनर तले चल रहा है। स्थिति यह है कि सीटिया के जिम्मेदार पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी में हैं। यह धरना 25 अक्टूबर से एनसीएल मुख्यालय में शुरू करने का प्लान है। जानकारी के अनुसार एनसीएल के मुनाफे में 1 प्रतिशत हिस्से से कंपनी के प्रत्येक के हिस्से में लगभग साढ़े 31 हजार रुपये बन रहा है। कंपनी में अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर फिलहाल करीब 13 हजार लोग कार्यरत हैं। इन्ही लोगों को 1 प्रतिशत की राशि के बजाए मोबाइल फोन देने का निर्णय कुछ दिन पहले संयुक्त मोर्चा और एनसीएल प्रबंधन ने मुख्याल में हुई एक बैठक में लिए था।

Created On :   9 Oct 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story