संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 08 कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 08 कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा वार्ड क्र.02 नवादा बाग भिण्ड, वार्ड क्र.09 दबोह, ग्राम कलियानपुरा गोरमी, वार्ड क्र.35 शांति बिहार कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.08 सरोज नगर भिण्ड, ग्राम मल्लपुरा तहसील अटेर, वार्ड क्र.16 मण्डी तिराहा गोहद, ग्राम सुच्चापुरा गोरमी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड नेे बताया कि कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्र.02 नवादा बाग भिण्ड, वार्ड क्र.09 दबोह, ग्राम कलियानपुरा गोरमी, वार्ड क्र.35 शांति बिहार कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.08 सरोज नगर भिण्ड, ग्राम मल्लपुरा तहसील अटेर, वार्ड क्र.16 मण्डी तिराहा गोहद, ग्राम सुच्चापुरा गोरमी में विगत 14 दिवस में कोई कोरोना पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन वार्ड क्र.02 नवादा बाग भिण्ड, वार्ड क्र.09 दबोह, ग्राम कलियानपुरा गोरमी, वार्ड क्र.35 शांति बिहार कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.08 सरोज नगर भिण्ड, ग्राम मल्लपुरा तहसील अटेर, वार्ड क्र.16 मण्डी तिराहा गोहद, ग्राम सुच्चापुरा गोरमी को मुक्त किया जाता है।

Created On :   16 Oct 2020 3:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story